इंदौर।राहुल गांधी द्वारा टंट्या मामा और संघ पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित मिश्रा ने भंवरकुआं थाने पर शिकायती आवेदन दिया है. इसमे राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.(Indore Bjp Demand to FIR On Rahul Gandhi) भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, ऐतिहासिक तथ्यों में तोड़ मरोड़ कर संघ के खिलाफ मिथ्या प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस संघ को बदनाम करने के साथ असंख्य स्वयंसेवकों की भावनाओं को आहत करने की कोशिश कर रही है. माता शबरी और टंट्या मामा के वंशज वनवासी भाई बहनों को भड़काने वाले राहुल गांधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाए.
राहुल गांधी के बयान को बताया झूठा:बीजेपी प्रवक्ता सुमित मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि, अंग्रेजों ने राष्ट्रीय पुरुष टंट्या मामा को सन 1889 में और भगवान बिरसा मुंडा को सन 1900 में फांसी दी थी, जबकि स्वयंसेवक संघ की स्थापना उसके 25 वर्ष बाद 1925 में हुई है. सुमित मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ करते हुए बताया कि देश में आए आपदा और विपदा में आरएसएस लगातार अपनी भूमिका रखता है.