इंदौर।इंदौर में गुरुवार रात प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पुलिस ने जमकर पिटाई की. ये मामला शुक्रवार को गर्म हो गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है. हिंदू संगठनों का विरोध देखते हुए सरकार भी सक्रिय हो गई. शुक्रवार को गृह मंत्री ने इस मामले की जांच एडीजी स्तर से कराने की घोषणा की. इसके साथ ही थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है. बता दें कि इंदौर में पलासिया पुलिस थाने के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ता हंगामेदार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
कर्नाटक में धर्मांतरण कानून पर बोले :गृह मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि राजधानी भोपाल में G 20 सम्मेलन होटल ताज में किया जा रहा है. इसमें विज्ञान का समाज और प्रकृति पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा होगी. कर्नाटक में धर्मांतरण कानून वापस लेने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कर्नाटक से हैं. इस मामले में क्या खड़गे कुछ कहेंगे. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद वीर सावरकर का पाठ भी सिलेबस से हटाया जा रहा है. अब तो एक बात स्पष्ट हो गई है कि हम जिस जिहाद के खिलाफ लड़ते हैं. ये उस जिहाद के पक्ष में खड़े हो गए हैं, क्योंकि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है.