मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

26 अगस्त से शुरू हो जाएगी भोपाल- लखनऊ के बीच हवाई सेवा - Bhopal to Lucknow flight

कोरोना के चलते काफी समय तक उड़ाने बंद रही, उड़ानों की शुरुआत होने के बाद भी अब तक कई जगह के रुट पर सेवाएं शुरु नहीं की गई, जिनकी अब शुरुआत की जा रही है. इसी के चलते 26 अगस्त से इंडिगो द्वारा भोपाल से लखनऊ की उड़ान शुरु की जा रही है.

Bhopal News
Bhopal News

By

Published : Aug 18, 2020, 1:59 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 3 माह से भोपाल से जारी विमान सेवा पर खासा असर पड़ा है. इस दौरान न केवल कई फ्लाइट को निरस्त किया गया, बल्कि कई दिनों तक यात्रियों की बुकिंग भी नहीं ली गई. लेकिन अब राजधानी में एक बार फिर से उड़ान सेवा में विस्तार शुरू हो गया है. इस माह के अंत से एयर ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य होना भी शुरू हो जाएगा.

इंडिगो ने शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण देखते हुए कई उड़ानों को बंद कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से बंद की गई अपनी सभी उड़ानों को चरणबद्ध ढंग से धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में 26 अगस्त से भोपाल-लखनऊ उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. इसके अलावा 1 सितंबर से कोलकाता, सूरत और प्रयागराज के लिए भी उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी.

भोपाल- लखनऊ 180 सीटों वाली एयरबस- 320 का संचालन करेगी. यह उड़ान सप्ताह में 3 दिन सोमवार बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी. इस क्रम में पहली उड़ान 26 अगस्त बुधवार को भोपाल पहुंचेगी, कंपनी ने समर शेड्यूल में ही भोपाल से कोलकाता, आगरा, प्रयागराज सूरत और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से उड़ाने शुरू नहीं हो पाई. अब कंपनी ने प्रयागराज, कोलकाता एवं सूरत उड़ान का शेड्यूल जारी कर 1 सितंबर और इसके बाद की तारीख में बुकिंग शुरू कर दी है. इसी महीने से बेंगलुरु उड़ान भी शुरू हो चुकी है.

भोपाल से पहली बार प्रयागराज तक सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है. इस रूट पर इंडिगो की ओर से 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलाया जाएगा. भोपाल से सूरत और कोलकाता तक एयर बस चलाने का प्रस्ताव है. स्पाइसजेट ने भोपाल- सूरत रूट पर काफी समय तक उड़ान का संचालन किया है, लेकिन बाद में कंपनी ने भोपाल से अपना बेस स्टेशन ही बंद कर दिया था. एयर इंडिया की जयपुर और रायपुर उड़ान शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है, उम्मीद की जा रही है कि, एयर इंडिया भी जल्द उड़ानों की तारीखों का ऐलान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details