भोपाल|अगर आप भोपाल से लखनऊ, कोलकाता, प्रयागराज, आगरा और बेंगलुरू की यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. एक जुलाई से भोपाल से कोलकाता, प्रयागराज, आगरा और बेंगलुरू के लिए इंडिगो फ्लाइट शुरु करने जा रहा है, जबकि भोपाल से लखनऊ के लिए फ्लाइट की शुरुआत दो जुलाई से की जाएगी.
1 जुलाई से भोपाल से कई शहरों के लिए इंडिगो शुरू करेगा फ्लाइट, बुकिंग हुई शुरू - flight booking
भोपाल से लखनऊ, कोलकाता, प्रयागराज, आगरा और बेंगलुरू की यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज है. एक जुलाई से भोपाल से कोलकाता, प्रयागराज, आगरा और बेंगलुरू के लिए इंडिगो फ्लाइट शुरू करने जा रहा है.
![1 जुलाई से भोपाल से कई शहरों के लिए इंडिगो शुरू करेगा फ्लाइट, बुकिंग हुई शुरू indigo flights from bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7717023-254-7717023-1592795718597.jpg)
इंडिगो भोपाल से दिल्ली और मुंबई के लिए दो, दिल्ली के लिए तीन फ्लाइट्स की शुरूआत कर रही है. जिससे भोपाल से दिल्ली के लिए कुल पांच फ्लाइट्स हो जाएंगी, जिनमें एअर इंडिया की एक फ्लाइट शामिल रहेगी. बता दें कि इंडिगो एयरलाइन की ओर से 25 मार्च से भोपाल से कोलकाता, लखनऊ, आगरा जैसे नए रूट के लिए फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया गया था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते फ्लाइट्स की शुरुआत नहीं हो सकी थी.
लॉकडाउन में छूट के बाद अब इंडिगो एयरलाइन भोपाल से लखनऊ, कोलकाता, प्रयागराज, आगरा और बेंगलुरू शहरों के लिए फ्लाइट शुरु करने जा रही है. इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग भी शुरु हो गई हैं.