भोपाल: टेक ऑफ नहीं हो सका इंडिगो का विमान, रनवे पर लौटा - तकनीकी खराबी
इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट नंबर 6E - 983 से यात्रा कर रहे यात्री उस वक्त घबरा गये जब टेक ऑफ करते समय अचानक पायलट ने ब्रेक लगाकर फ्लाइट को वापस रनवे पर ले लिया.
इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
भोपाल। भोपाल एयरपोर्ट पर उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई जब अचानक इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. फ्लाइट नंबर 6E - 983 बीती रात को मुंबई के लिए टेक ऑफ कर रही थी तभी अचानक तकनीकी कारणों से फ्लाइट को वापस रनवे पर लाना पड़ गया.