मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंडिगो ने बदला शेड्यूल, दोपहर की जगह सुबह संचालित होंगी दिल्ली के लिए उड़ानें - Rajbhoj Airport Bhopal

राजधानी भोपाल में कोरोना के कारण लगातार उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, इंडिगो की दोपहर में चलने वाली दिल्ली की प्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया है, अब फ्लाइट्स 8 अक्टूबर से सुबह संचालित होंगी.

Indigo changed schedule
इंडिगो ने बदला शेड्यूल

By

Published : Sep 28, 2020, 9:48 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल बस, रेल और हवाई यात्राओं पर इसका असर बना हुआ है. जहां एक तरफ प्रदेश में मात्र 20 फीसदी लोग ही बस से यात्रा कर रहे हैं तो वहीं रेलवे में भी कुछ इसी तरह के हालात बने हुए हैं. इसके साथ ही हवाई यात्रा पर भी इसका साफ असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि अभी भी भोपाल से कई हवाई सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं. वहीं कंपनियां पहले जारी किए हुए शेड्यूल में लगातार परिवर्तन कर रही हैं, जिसमें इंडिगो की दोपहर में चलने वाली दिल्ली उड़ान के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. अब ये उड़ान 8 अक्टूबर से सुबह संचालित की जाएगी .

इंडिगो एयरलाइन की दूसरी उड़ान पहले की तरह दोपहर में ही संचालित होगी, दूसरी उड़ान संख्या 06- ई- 2053/ 06- ई- 2052 पहले की तरह दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर दोपहर 3 बजे भोपाल पहुंचेगी. यही उड़ान भोपाल से शाम 4 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसके साथ ही वर्तमान में चल रही दिल्ली-भोपाल फ्लाइट का 8 अक्टूबर से समय में बदलाव के साथ नियमित किया जा रहा है.

बता दें अभी यह फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जा रही थी. वहीं एयर इंडिया भी इसी सप्ताह जयपुर, रायपुर समेत कुछ अन्य फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर सकता है, जिनका संचालन अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह से किए जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया सबसे पहले दिल्ली और मुंबई के लिए सुबह के समय फ्लाइट शुरू कर सकती है, जिसके लिए प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा कंपनी जयपुर और रायपुर के लिए सप्ताह में कम से कम 3 दिन फ्लाइट का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान से किया जा सकता है.

ये है फ्लाइट का नया शेड्यूल-

06- ई- 2061- दिल्ली से भोपाल सुबह 6:55 बजे प्रस्थान और 8:25 बजे आगमन

06- ई- 2062- भोपाल से दिल्ली सुबह 9:00 बजे प्रस्थान और 10:30 बजे आगमन

बता दें कि इंडिगो बुकिंग के अनुसार अभी फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे भोपाल से और 12.05 बजे दिल्ली से चलती है. इसके अलावा भोपाल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनी फ्लाईबिग ने काउंटर बना लिया है, हालांकि कंपनी ने अभी किसी प्रकार का सूचक बोर्ड नहीं लगाया है, लेकिन जल्द ही मौजूद स्टाफ शुरू होने वाली फ्लाइट की इंक्वायरी यात्रियों को देना शुरू कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details