मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टेनिस टूर्नामेंट सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची भारत की करमन कौर - टेनिस टूर्नामेंट सिंगल्स

भोपाल के अरेरा क्लब में खेले जा रहे आईटीआई वुमेन्स टेनिस टूर्नामेंट में भारत की कर्मन कौर ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह.

सेमीफाइनल में पहुंची भारत की करमन कौर

By

Published : Nov 23, 2019, 7:14 PM IST

भोपाल। अरेरा क्लब में आयोजित आईटीआई वुमेन्स टूर्नामेंट में भारत की कर्मन कौर ने सिंगल्स में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.महिला सिंगल्स में कर्मन कौर ने स्वीडन की कैरिन केनेल को 6-2,2-6, 6-4 से हराया, वहीं साराह ने जापान की माना क्वामुरा को 6-2, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल्स में जगह बनाई है. इसके साथ ही साराह रेबेका, मेलनी क्लैफनर और चिहिरो मुरामत्सु ने सेमीफाइनल्स के लिए क्वॉलीफाई किया है.

सेमीफाइनल में पहुंची भारत की करमन कौर
डबल्स के मुकाबले में भारत-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी को वॉक ओवर मिला तो वहीं लतवानिया- यूक्रेन की जोड़ी ने थाईलैंड-रशिया की जोड़ी को हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details