भोपाल। विदेशों में रह रहे भारतीयों को सोमवार को भोपाल लाया जाएगा. भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर तुर्की से वायुसेना के विशेष विमान में यात्रियों को लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वायुसेना के दो विशेष विमान विदेशों में रह रहे लोगों को भोपाल लेकर आएंगे.
वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल लाए जाएंगे विदेशों में रह रहे भारतीय - राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर तुर्की से वायुसेना के विशेष विमान में यात्रियों को लाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
भोपाल आएंगे विदेशों में रह रहे भारतीय
जानकारी के मुताबिक विदेश से आ रहे 276 यात्रियों को 3 EME सेंटर में रोका जाएगा, जहां प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. 3 EME सेंटर में 500 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. यात्रियों को अस्पताल में 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं यात्रियों में अगर कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें 28 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा.