भोपाल। मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) की सभी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के पहले सोमवार शाम को ही टीम की सभी सदस्य भोपाल पहुंच चुकी थी. भोपाल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर खेल विभाग की तरफ से स्वागत किया गया. मंगलवार सुबह सीएम ने सभी खिलाडि़यों के साथ पौधा रोपण भी किया. खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान सभी को 31-31 लाख रुपए का चेक भी सौंपा जाएगा. महिला हॉकी टीम का सम्मान किए जाने की घोषणा प्रदेश सरकार ने टीम के टोक्यो ओलंपिक में चौथे नंबर पर आने के बाद की थी.
मिंटो हॉल में कार्यक्रम
मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी के मिंटो हॉल में किया जा रहा है. कार्यक्रम में हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हैं. इसके अलावा अन्य मेहमान के तौर पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निगोमबम, हॉकी इंडिया की सीईओ एलीना नार्मन, सचिव राजेंद्र सिंह तथा महिला हॉकी टीम के प्रशिक्षक तुषार खांडेकर भी विशेष रूप से उपस्थित हैं.