भोपाल।इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के लिए राजस्थान यूनाइटेड की टीम भोपाल में प्रैक्टिस कर रही थी. टीम के खिलाड़ी अब कोलकाता में होने वाले अपने मैच के लिए रवाना हुए. उसके पहले उन्होंने कहा कि भोपाल में जिस तरह से सुविधाएं उनको मिलीं उसे देखते हुए आने वाले दिनों में फुटबॉल में बेहतर खिलाड़ी निकल कर आएंगे. आयोजकों के अनुसार भोपाल में भी आने वाले दिनों में एक राष्ट्रीय स्तर का कैंप लगाया जाएगा. इसमें नई प्रतिभाओं को खोजकर फुटबॉल में निशुल्क प्रैक्टिस करा कर, बेहतर मुकाम दिया जाएगा. इस टीम में भोपाल के भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे. (Indian Super League Football)
राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल टीम ने भोपाल में की प्रैक्टिस
आईपीएल की तरह ही फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए इंडियन सुपर लीग का आयोजन देश में किया जा रहा है. इस फुटबाल टूर्नामेंट में तमाम टीमें शामिल हैं. इसमें से राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल की टीम भोपाल में ही पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही थी. इनका अगला मुकाबला कोलकाता में है. (Rajasthan United Football Team)
फुटबॉल में है बेहतर स्कोप
कोलकाता जाने से पहले टीम के सारे खिलाड़ी और अधिकारी मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी बात रखी. उनका कहना था कि फुटबॉल में भी बेहतर स्कोप है. देश में भले ही क्रिकेट को लेकर माहौल है, लेकिन फुटबॉल में भी अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं. टीम के कैप्टन अभिषेक अंबेकर का कहना था कि जिस तरह से फुटबॉल को लेकर भी माहौल है, और अच्छे टूर्नामेंट हो रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में वर्ल्ड क्लास स्तर पर और अच्छे खिलाड़ी सामने आएंगे. (football player in bhopal)