मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indian Super League Football: राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट में जाने से पहले की भोपाल की तारीफ - football player in bhopal

कोलकाता के लिए रवाना हुई राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल टीम ने भोपाल प्ले ग्राउंड की तारीफ की हैं. टीम ने कहा कि भोपाल में जिस तरह से सुविधाएं उनको मिलीं उसे देखते हुए आने वाले दिनों में फुटबॉल में बेहतर खिलाड़ी निकल कर आएंगे. आयोजकों के अनुसार भोपाल में भी आने वाले दिनों में एक राष्ट्रीय स्तर का कैंप लगाया जाएगा.

Indian Super League Football
राजस्थान की टीम ने की भोपाल की तारीफ

By

Published : Feb 25, 2022, 5:33 PM IST

भोपाल।इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के लिए राजस्थान यूनाइटेड की टीम भोपाल में प्रैक्टिस कर रही थी. टीम के खिलाड़ी अब कोलकाता में होने वाले अपने मैच के लिए रवाना हुए. उसके पहले उन्होंने कहा कि भोपाल में जिस तरह से सुविधाएं उनको मिलीं उसे देखते हुए आने वाले दिनों में फुटबॉल में बेहतर खिलाड़ी निकल कर आएंगे. आयोजकों के अनुसार भोपाल में भी आने वाले दिनों में एक राष्ट्रीय स्तर का कैंप लगाया जाएगा. इसमें नई प्रतिभाओं को खोजकर फुटबॉल में निशुल्क प्रैक्टिस करा कर, बेहतर मुकाम दिया जाएगा. इस टीम में भोपाल के भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे. (Indian Super League Football)

राजस्थान की टीम ने की भोपाल की तारीफ

राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल टीम ने भोपाल में की प्रैक्टिस
आईपीएल की तरह ही फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए इंडियन सुपर लीग का आयोजन देश में किया जा रहा है. इस फुटबाल टूर्नामेंट में तमाम टीमें शामिल हैं. इसमें से राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल की टीम भोपाल में ही पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही थी. इनका अगला मुकाबला कोलकाता में है. (Rajasthan United Football Team)

फुटबॉल में है बेहतर स्कोप
कोलकाता जाने से पहले टीम के सारे खिलाड़ी और अधिकारी मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी बात रखी. उनका कहना था कि फुटबॉल में भी बेहतर स्कोप है. देश में भले ही क्रिकेट को लेकर माहौल है, लेकिन फुटबॉल में भी अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं. टीम के कैप्टन अभिषेक अंबेकर का कहना था कि जिस तरह से फुटबॉल को लेकर भी माहौल है, और अच्छे टूर्नामेंट हो रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में वर्ल्ड क्लास स्तर पर और अच्छे खिलाड़ी सामने आएंगे. (football player in bhopal)

लेकसिटी यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर की प्रैक्टिस
यह सभी खिलाड़ी पिछले एक महीने से भोपाल के जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे थे. यूनिवर्सिटी के चांसलर अभिषेक मोहन गुप्ता कहते हैं कि अब जल्द ही इसी ग्राउंड पर एक टैलेंट सर्च का आयोजन फुटबॉल के लिए किया जाएगा. इसमें देश भर से बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. आगे ऐसी ही टीमों में उनका सिलेक्शन भी करवाया जाएगा.

फ्रीस्टाइल फुटबॉलर संदीप सिंह को सरकारी मदद की दरकार, करतब ऐसा की देखते रह जाएंगे

फुटबॉल कि इस टीम में देशभर के कई खिलाड़ियों के साथ भोपाल के यासिर और भास्कर राव भी शामिल हैं. उनके अनुसार खिलाड़ियों के लिए ये बेहतर प्लेटफार्म है. इसके माध्यम से वह अपनी खेल की प्रतिभा देशभर और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच दिखा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details