भोपाल। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. युद्ध के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1943 ने रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंच गई है. बता दे कि फ्लाइट ने वहां से शनिवार दोपहर उड़ान भरी थी. ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर पहुंची थी. वहीं 1 फ्लाइट हंगरी से दिल्ली आएगी. यह फ्लाइट दिल्ली से हंगरी के लिए निकल चुकी है. साथ ही एयर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली से पहुंचना है. हर पल मौत का मंजर देख रहे छात्रों के चेहरे वतन वापसी पर खिले दिखें.
भारतीयों की वतन वापसी
भारतीयों की वापसी की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई है. हम अपनों की वतन वापसी की हर कोशिश कर रहे हैं. हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एयर इंडिया की 4 फ्लाइट संचालित होने वाली है.
4 फ्लाइट होंगी रवाना
219 इंडियन्स को लेकर एयर इंडिया के विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी. इस खास मौके पर एयर इंडिया की तरफ से भी एक संदेश साझा किया गया है. एयर इंडिया ने कहा है कि हिम्मत से हमारी पुरानी यारी है. खबर है कि आज यूक्रेन के लिए एयर इंडिया की चार फ्लाइल संचालित होने वाली है. इसमें दो फ्लाइट्स तो दिल्ली से बुखारेस्ट के लिए रवाना होंगी, वहीं एक फ्लाइट बुडापेस्ट जाएगी और एक मुंबई से बुखारेस्ट के लिए रवाना होगी.