नई दिल्ली/भोपाल। रेलवे यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर वर्जन को 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किया जाएगा (Vande Bharat Sleeper Version), अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एल्युमीनियम निर्मित स्लीपर वर्जन की ये ट्रेनें पटरियों पर 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. उन्होंने कहा कि चेयर कार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से शताब्दी एक्सप्रेस से बदला जाएगा, जबकि स्लीपर संस्करण राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का विकल्प होगा.
400 ट्रेनों के लिए निविदा जारी: अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने 400 वंदे भारत ट्रेनों के लिए निविदा जारी की है और इस महीने के अंत तक काम को मंजूरी दे दी जाएगी. इस तरह की कुछ शुरुआती ट्रेनें स्वदेश निर्मित ट्रेनों का स्लीपर संस्करण भी हो सकती हैं. अधिकारी ने कहा कि चार प्रमुख घरेलू और विदेशी कंपनियां उत्पादन के लिए आगे आई हैं. योजना के मुताबिक, पहली 200 वंदे भारत ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर बैठने की व्यवस्था होगी और इसे 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करने के लिए डिजाइन किया जाएगा. लेकिन रेलवे ट्रैक की अपर्याप्त सुरक्षा और सुरक्षा को देखते हुए उनकी गति को 130 किमी प्रति घंटे तक सीमित रखा जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि ये ट्रेनें स्टील से बनेंगी.
इंदौर-जबलपुर के बीच चलेगी MP की पहली Vande Bharat Express, तस्वीरों में देखें ट्रेन की खासियत