मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रतलाम मंडल की इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन - मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश

Train Routes Divert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रतलाम मंडल की इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, इसलिए घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें-

indian railways
ट्रेनों का रूट डायवर्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 12:04 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते जहां एक और सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बारिश का प्रभाव रेलवे सुविधाओं पर भी पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल में भारी बारिश होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है, रतलाम मंडल की कुछ गाड़ियों का रूट परिवर्तित किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की सही जानकारी प्राप्त करें.

पश्चिम रेल रतलाम मण्डल में गत दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते अमरगढ़-पंच पिपलिया रेल खण्ड के मध्य रेल यातायात प्रभावित है, रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. इस मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार हैं.

  1. दिनांक 16.09.2023 को जबलपुर से चलकर वेरावल को जाने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़ -अजमेर-पालनपुर- अहमदाबाद होकर गंतव्य को पहुंच रही है.
  2. दिनांक 15.09.2023 को गोरखपुर से चलकर अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर - अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़ -बेरच केबिन- उदयपुर सिटी - असरवा से होकर अहमदाबाद पहुंच रही है.
  3. दिनांक 17.09.2023 को अहमदाबाद से चलकर गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़ोदरा जंक्शन-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-बीना होकर गन्तव्य को जाएगी.
  4. दिनांक 16.09.2023 को ग्वालियर से चलकर दौंड को जाने वाली गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-खंडवा के रास्ते होकर गन्तव्य को जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details