मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indian Railway Recruitment 2021:बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन - रेलवे में भर्ती

Indian Railway Recruitment 2021: भारतीय रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर दिया है. इन नौकरियों में चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.

Indian Railway Recruitment 2021
रेलवे में बम्पर भर्ती

By

Published : Jun 8, 2021, 6:27 PM IST

भोपाल। Indian Railway Recruitment 2021:सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी का अवसर मिल रहा है. भारतीय रेलवे ने (Indian Railway Recruitment 2021) अपरेंटिस (Apprentice) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जा सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 25 मई, 2021 से शुरु हो चुकी है. आवेदन 24 जून 2021 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन, पासा, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर एसी मैकेनिक सहित कुल 3591 पदों पर भर्ती होनी है.

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

मुंबई डिविजन (MMCT) - 738

वडोदरा डिविजन (BRC) - 489

अहमदाबाद डिविजन (ADI) - 611

रतलाम डिविजन (RTM) - 434

राजकोट डिविजन (RJT) - 176

भावनगर वर्कशॉप (BVP) - 210

लोअर परेल वर्कशॉप (PL) - 396

महालक्ष्मी (MX) वर्कशॉप - 64

दाहोद (DHD) वर्कशॉप - 187

प्रतापनगर (PRTN) वर्कशॉप ,वडोदरा - 45

साबरमति (SBI ) इंजीनियरिंग वर्कशॉप - 60

साबरमति (SBI ) सिगनल वर्कशॉप, अहमदाबाद - 25

मुख्यालय HQ - 34

Online आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 जून, 2021 शाम 5 बजे तक

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए योग्यता

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास
  • NCVT से संबद्ध ITI सर्टिफिकेट

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

चयन का तरीका

  • उम्मीदवारों के चयन(selection ) के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा
  • उम्मीदवारों का चयन 10वीं और ITI में प्राप्तांकों की मेरिट(merit) के आधार पर होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details