मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Trains Cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते MP के बिलासपुर मंडल की यह गाड़िया रहेगी निरस्त, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश के बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 10 गाड़ियां निरस्त की गई है. इसलिए रेल गाड़ियों से सफर करने वाले लोग घर से निकलने के पहले यहां लिस्ट देख लें.

trains canceled due to work of third rail line
बिलासपुर मंडल निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 1:20 PM IST

भोपाल। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा है. शहडोल-रुपोंद दोहरीकृत विद्युतीकृत रेल खण्ड पर बधवाबारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है. इस रूट पर चलने वाली पांच ट्रेन जिनका आना और जाना दोनों प्रभावित रहेगा. यात्रा पर जाने से पहले यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए कृपया इस पर ध्यान दें.

निरस्त हुई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है

  1. गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 05.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2023 एवं 07.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2023 एवं 10.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 से 07.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 से 08.09.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2023 से 08.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 से 10.09.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

Also Read:

जानकारी के बाद ही यात्रा शुरु करें यात्री: यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारम्भ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details