भोपाल। वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए यह खबर खुश करने वाली है. इस ट्रेन में कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही कम किराया चुकाना होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इसका किराया घटाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 670 रुपए तक हो सकता है. इसी तरह भोपाल से जबलपुर चलने वाले वंदे भारत के किराए में कमी हो सकती है.
इसलिए घटाना पड़ रहा किराया:रेल मंत्रालय ने भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की है. लेकिन इन दोनों ही ट्रेनों के लिए पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं. भोपाल से इंदौर वंदे भारत में 6 जुलाई को एसी चेयरकार की 334 सीटें खाली रहीं. इसी तरह 7 जुलाई को 336, 8 जुलाई को 373 सीटें उपलब्ध हैं. भोपाल-जबलपुर वंदे भारत में 7 जुलाई को 320, 8 जुलाई को 370 सीट उपलब्ध है.
नहीं मिल रहे यात्री: छोटी दूरी की इन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की लगातार कमी देखी जा रही है. इसकी एक वजह ज्यादा किराए को माना जा रहा है. इसको देखते हुए रेल मंत्रालय इनके किराए की समीक्षा का रहा है और माना जा रहा है कि कम दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में 30 फीसदी तक की कमी की जा सकती है.