मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vande Bharat Fares: भोपाल-इंदौर वंदे भारत का किराया होगा कम, जानिए अब कितने रुपए में होगी यात्रा - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

भारतीय रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है. लगभग हर राज्य से इन ट्रेनों को जोड़ दिया गया है. लेकिन किराया अधिक होने के चलते यात्री वंदे भारत ट्रेनों से सफर नहीं कर पा रहे हैं. जिसे देखते हुए रेलवे विभाग भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर चलने वाले वंदे भारत ट्रेनों का किराया कम करने जा रही है.

Bhopal Indore Vande Bharat
वंदे भारत का किराया होगा कम

By

Published : Jul 6, 2023, 8:26 PM IST

भोपाल। वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए यह खबर खुश करने वाली है. इस ट्रेन में कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही कम किराया चुकाना होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इसका किराया घटाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 670 रुपए तक हो सकता है. इसी तरह भोपाल से जबलपुर चलने वाले वंदे भारत के किराए में कमी हो सकती है.

वंदे भारत का किराया होगा कम

इसलिए घटाना पड़ रहा किराया:रेल मंत्रालय ने भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की है. लेकिन इन दोनों ही ट्रेनों के लिए पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं. भोपाल से इंदौर वंदे भारत में 6 जुलाई को एसी चेयरकार की 334 सीटें खाली रहीं. इसी तरह 7 जुलाई को 336, 8 जुलाई को 373 सीटें उपलब्ध हैं. भोपाल-जबलपुर वंदे भारत में 7 जुलाई को 320, 8 जुलाई को 370 सीट उपलब्ध है.

नहीं मिल रहे यात्री: छोटी दूरी की इन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की लगातार कमी देखी जा रही है. इसकी एक वजह ज्यादा किराए को माना जा रहा है. इसको देखते हुए रेल मंत्रालय इनके किराए की समीक्षा का रहा है और माना जा रहा है कि कम दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में 30 फीसदी तक की कमी की जा सकती है.

दूरी के हिसाब से कम होगा किराया:वंदे भारत एक्सप्रेस का दूरी के हिसाब से किराया देखें तो 100 किलोमीटर तक की दूरी का किराया एसी चेयरकार का 301 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लॉस का 634 रुपए निर्धारित है. 300 किलोमीटर तक की दूरी का एसी चेयरकार का किराया 624 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1287 रुपए किराया है.

Also Read:वंदे भारत से जुड़ी अन्य खबरें

1510 है एग्जीक्यूटिव का टिकट:अभी भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का एसी चेयरकार का किराया 810 और एग्जीक्यूटिव का टिकट 1510 रुपए का है. वापसी में इसका किराया एसी चेयर का 955 रुपए और एग्जीक्यूटिव का 1790 रुपए है. जबकि भोपाल से इंदौर की ट्रेन से दूरी 246 किलोमीटर है. भोपाल-जबलपुर की ट्रेन मार्ग से दूरी 330 किलोमीटर है. जबकि भोपाल से जबलपुर का एसी चेयर कार का किराया 1055 रुपए और एग्जीक्यूटिव का किराया 1880 रुपए है.

30 फीसदी कम हो सकता है किराया: बताया जा रहा है कि कम दूरी की वंदे भारत का किराया 30 फीसदी तक कम हो सकता है. इस लिहाज से देखा जाए तो भोपाल से इंदौर की वंदे भारत ट्रेन का एसी चेयरकार का किराया करीब 670 रुपए हो सकता है. इसी तरह भोपाल से जबलपुर का एसी चेयर कार का किराया 710 रुपए तक हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details