भोपाल। भारतीय नौसेना में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन नेवी के शार्ट सर्विस कमीशन के रिक्त पदों पर जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके तहत कुल 45 पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन प्रक्रिया 2 जुलाई से
रिक्त पदों पर आवेदन ऑनलाइन मांगे जाएंगे. आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 2 जुलाई, 2021 से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गई है. रिक्त पदों पर आवेदन हेतु अभ्यार्थियों को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाना होगा.
योग्यता और आयु सीमा
रिक्त पदों पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसएससी के पोस्ट पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा एमएससी कंप्यूटर, एमसीए और एमटेक कंप्यूटर आईटी होना चाहिए. वहीं उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 1997 से 01-07-2002 के बीच होना चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि- 02 जुलाई 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि-16 जुलाई 2021
- पदों की संख्या- 45 पद