भोपाल। भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट (MR) की नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नौसेना ने मैट्रिक रिक्रूट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में सेलर एमआर के लगभग 350 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं. रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
जानें क्या है अंतिम तिथि
भारतीय नौसेना द्वारा जारी रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. रिक्त पदों के लिए आवेदन 19 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. बता दें कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है.
350 रिक्त पदों पर भर्ती
बता दें कि, अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा. दरअसल, नौसेना के कुल 350 पदों के महज 1750 उम्मीदवारों को ही परीक्षा और पीएफटी के लिए आमंत्रित किया जाएगा. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते उम्मीदवारों की संख्या में कमी की गई है. रिक्त पदों के लिए वरियता 10वीं के अंकों के आधार पर ही दी जाएगी.