मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लैंड में बीवी से डांस क्लास ले रहे हैं युजवेंद्र चहल, देखिए कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं फैंस - युजवेंद्र चहल क्रिकेंट न्यूज

सोशल मीडिया पर मंगलवार को युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी की वीडियो छाई रही. वीडियों में युजी और धनश्री डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसपर उनके फैंस और फ्रेंड्स गजब के कमेंट्स कर रहे हैं.

indian-cricketer-yuzvendra-chahal-dance-video-with-wife-dhanshree-on-social-media
इंग्लैंड में बीवी से डांस क्लास ले रहे हैं युजवेंद्र चहल

By

Published : Jun 16, 2021, 8:42 AM IST

भोपाल/चंडीगढ़: दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपने फिरकी बॉल से डांस करवाने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी पत्नी धनश्री से डांस क्लास ले रहे हैं. यही नहीं युजवेंद्र चहल के मूव्स देख कर उनके फैंस तो पागल हुए जा रहे हैं.

युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टा अकाउंट से पत्‍नी धनश्री वर्मा के साथ एक डांस वीडियो (Yuzi Dance Video) शेयर की है. जिसमें युजवेंद्र और धनश्री 13 सेकेंड की म्यूजिक वीडियो पर अपने पैर थिरकाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ युजवेंद्र चहल ने लिखा, द फुटवर्क कपल, बताएं किसने बेतर किया ?

देखिए युजवेंद्र चहल और धनश्री की वायरल वीडियो

धनश्री एक प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं. ऐसे में उनके फैंस ये चर्चा कर रहे हैं कि युजी आजकर अपनी बीबी से डांस क्लास ले रहे हैं. दोनों के मूव्स इतने क्लासी हैं कि सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.

युजवेंद्र चहल की वीडियो पर गौरव कपूर ने कमेंट किया कि, 'स्‍टूडेंट धीरे-धीरे मास्‍टर बनता जा रहा है.' सिंगर जस्‍सी गिल ने लिखा, 'आपकी स्‍माइल भईया.' वहीं उनके कुछ फैंस ने यहां तक पूछ लिया कि, 'भइया आप क्रिकेट तो नहीं छोड़ोगे ना'

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी की वीडियो पर फैंस के कमेंट

ये पढ़ें-क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने गुरुग्राम में की शादी, धनश्री वर्मा से कुछ दिन पहले हुई थी सगाई

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने दिसंबर, 2020 में ही शादी की थी. धनश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने साल 2014 में नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की और एक डेंटिस्ट हैं. इसी के साथ ही वो कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं.

ये पढ़ें-EXCLUSIVE: वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन पर क्या बोलीं यजुवेंद्र चहल की मां, पढ़िए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details