मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग : इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने सीएम को सौंपा 25 लाख रूपए का चेक - मुख्यमंत्री सहायता कोष

राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निवास पर भी इंडियन बैंक के डीजीएम, एसएसराय, एजीएम मनोज वाजपेयी और शैलेन्द्र मिश्रा ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 25 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिया.

Indian Bank employees donated 25 lakh rupees to Chief Minister Shivraj Singh
इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को 25 लाख रूपये की सहायता राशि दान की

By

Published : May 8, 2020, 11:10 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में दानदाताओं और संस्थाओं के द्वारा सहयोग मिलने का सिलसिला जारी है. जिसे देखते हुए राजधानी भोपाल में इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख का चेक भेंट किया है. बता दें की ये 25 लाख रुपये इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने अपनी सैलेरी से दान किए हैं.

वहीं स्वास्थ्य और गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से इंडियन बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें इंडियन बैंक की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया.

इस दौरान इंडियन बैंक भोपाल के प्रबंधक मनोज वाजपेयी और उप महाप्रबंधक एसएसपी राय मौजूद रहे. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवरास सिंह चौहान से मांग की है की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की कमेटी बनाई जाए. बता दें कि कोरोना वायरस से पूरी दूनिया एक होकर लड़ रही है. ऐसे में सामाजिक संस्थाएं जहां लगातार लोगों की मदद कर रही है, वहीं दानदाता भी लगातार सरकार को मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details