मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य सरकार ने फिर नौकरशाहों को किया इधर से उधर, सूफिया फारूकी बनीं प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की संचालक

प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

List of transfer of Indian Administrative Service officers released
मंत्रालय

By

Published : Jul 1, 2020, 11:19 AM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार ने जून के आखिरी दिन प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही लगातार प्रशासनिक कसावट का काम सरकार कर रही है, जिसके तहत आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिस की नई सूची जारी कर दी गई है.

तबादलों की सूची जारी

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद एक अधिकारी का पहले किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल सूफिया फारूकी वली को अब संचालक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसी प्रकार अपर कलेक्टर देवास नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ किया गया है. इसके अलावा डॉ. सोना वाणे, सौरभ संजय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जतारा टीकमगढ़ का सागर स्थानांतरण किया गया है. वहीं संस्कृति जैन उप सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थापन रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

राज्य सरकार ने पिछले कार्यकाल में राज्य भूमि सुधार आयोग अध्यक्ष इंद्रनील शंकर दाणी को दिया था, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सरकार ने इसे स्वीकार करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जीएस सिंघल को आयोग का नया अध्यक्ष बनाया है. सिंघल वित्त और वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ रहे हैं और केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details