भोपाल।मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने टमाटर को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने टमाटर को लेकर भविष्यवाणी भी कर डाली. कृषि मंत्री ने कहा कि "अभी मांग और आपूर्ति में अंतर के कारण टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. कल को 2 रुपए किलो में टमाटर कोई नहीं पूछेगा. मंत्री ने कहा कि "अभी मांग अधिक है आपूर्ति कम है, लेकिन हम चाहते हैं कि किसानों को पूरे दाम मिले.
टमाटर कब सस्ते होंगे: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की "किसानों को वो पूरे दाम दिलाना चाहते हैं. इस साल अन्य राज्यों में टमाटर की फसल भी बारिश के कारण खराब हो गई है. अभी डिमांड और सप्लाई में अंतर है." कमल पटेल ने यह साफ कर दिया है कि फसलों की कीमत पर कृषि विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है. इसलिए अब सस्ती टमाटर के लिए आपको ठंड के अंत तक यानी जनवरी-फरवरी तक इंतजार करना होगा. बता दें मध्यप्रदेश में टमाटर के बढ़ते दामों के चलते किसानों को सड़कों पर टमाटर फेंकने पड़े थे. 50 पैसे प्रति किलो के दाम होने के चलते किसानों को खेत में ही टमाटर फेंकने पड़े.