भोपाल।भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट का मुकाबला हुआ है, उसका रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. अगर बात T20 वर्ल्ड कप की हो तो क्रिकेट प्रेमियों का जनून देखते ही बनता है. लोगों के इसी जोश को देखते हुए मध्य प्रदेश टूरिज्म ने भी विशेष इंतजाम किये हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले T20 World Cup मैच के लिए एमपी टूरिज्म ने अरेरा हिल्स स्थित ड्राइव-इन सिनेमा (Drive IN) खास व्यवस्था की है. यहां बड़ी स्क्रीन पर लोगों इंडिया-पाकिस्तान मैच का लुफ्त उठा सकेंगे. इस बड़ी स्क्रीन पर लोग कार में बैठकर आसानी से क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं.
पहले कोरोना महामारी उसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुए विवाद के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था. लेकिन अब T20 विश्व कप (India-Pakistan T20 World Cup) में दोनों देशों के बीच रविवार को मुकाबला होने जा रहा है. जिसको लेकर हर कहीं उत्साह नजर आता है. इस मैच पर केवल इंडिया-पाकिस्तान के दर्शकों की ही नहीं बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट फैन्स की निगाह रहेगी. ऐसे में मैच का रोमांच और बढ़ाने के लिए भोपाल में मध्य प्रदेश टूरिज्म ने खास इंतजाम किए हैं. राजधानी के अरेरा हिल्स पर अशोका लेक व्यू में बने ड्राइव-इन सिनेमा में बड़ी स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. जहां हर व्यक्ति अपने परिवार-दोस्तों के साथ कार में बैठकर ही उसका आनंद ले सकता है.