मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में औंधे मुंह गिरा पारा! बारिश-ओले से बढ़ी ठंड, शीतलहर से पसरा चौतरफा सन्नाटा - एमपी में बढ़ा सर्दी का सितम

मध्यप्रदेश का तापमान औंधे मुंह गिर (heavy cold due to rain and hailstorm in western MP) गया है, साथ ही प्रदेश में बारिश और ओले गिरने से सर्दी का सितम भी बढ़ गया है. दिन-रात के तापमान में भी कोई खास अंतर नहीं है.

India Meteorological Department alert regarding heavy cold
एमपी में औंधे मुंह गिरा पारा

By

Published : Dec 29, 2021, 9:47 AM IST

भोपाल। उत्तर की सर्द हवाओं के चलते मंगलवार को प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. कई जगह ओले भी गिरे. जिसके चलते तापमान भी औंधे मुंह (heavy cold due to rain and hailstorm in western MP) गिर गया है. सागर में दिन का पारा 10 डिग्री सेल्सियस गिरा. इंदौर-भोपाल में भी तापमान ने 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. दिन-रात के तापमान में कई जगहों पर कोई खास अंतर नहीं है, यानि 2-4 डिग्री का ही अंतर रहा, तापमान गिरने से शीतलहर ने लोगों को बुरी तरह कंपाया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 24 घंटे तक इसी तरह मौसम बना रहेगा. बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा रहेगा, जबकि कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना रहेगी.

MP Weather Update: कई जिलों में बारिश से फसलों को नुकसान, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, आनेवाले दिनों में सताएगी सर्दी

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. नीमच के मनासा, जावद और मंदसौर के भानपुरा में 1.5 इंच बारिश दर्ज की गई. नीमच के ही मरूखेड़ा, शहर और मंदसौर के शामगढ़, गरोठ, सुवासरा, मल्हारगढ़, संजीत के अलावा श्योपुर कलां के बड़ौदा और शहर में 1-1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. शिवपुरी के कोलारस, पिपरसमा, बदरवास, पोहरी, पिछोर, सिटी, बैराड़, गुना शहर, राघौगढ़, रतलाम के ताल, आलोट और अशोकनगर के ईसागढ़, दतिया शहर, राजगढ़ शहर, विदिशा, ग्वालियर, आगर, भोपाल, मुरैना, भिंड, रायसेन, सीहोर, सागर, छतरपुर, नौगांव, बालाघाट, मलाजखंड, निवाड़ी और टीकमगढ़ में बारिश हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details