मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सचिन-सहवाग की धमाकेदार की बदौलत इंडिया लीजेंड्स 10 विकेट से जीता - सचिन सहवाग की जोड़ी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जा रहा था. भारत की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम कहीं नहीं टिक पाई. बांग्लादेश लीजेंड की पूरी टीम 109 रन पर ढेर हो गई.

Sachin Sehwag of pair
सचिन सहवाग की जोड़ी

By

Published : Mar 5, 2021, 11:34 PM IST

रायपुर।रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जा रहा था. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम कहीं नहीं टिक पाई. बांग्लादेश लीजेंड की पूरी टीम 109 रन पर ढेर हो गई. इंडिया लीजेंड की ओर से विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए. वहीं मनदीप गोनी और यूसुफ पठान की झोली में एक-एक विकेट आया.

बांग्लादेश लीजेंड का प्रदर्शन

मोहम्मद नजरउद्दीन - 49 रन, 33 बॉल

जावेद ओमर - 12 रन, 19 बॉल

नफीस इकबाल - 7 रन, 10 बॉल

मोहम्मद रफीक - 1 रन, 3 बॉल

राजिन सालेह - 11 रन, 21 बॉल

हन्नान सरकार - 3 रन, 6 बॉल

अब्दुर रज्जाक - 2 रन, 2 बॉल

मोहम्मद शरीफ - 5 रन, 8 बॉल

खालेद महमूद - 7 रन, 7 बॉल

खालेद मसूद - 6 रन* 5 बॉल

आलमगीर कबीर - 0 रन 1 बॉल

भारत की तरफ से पहले बैटिंग करते हुए वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने जोरदार ओपनिंग की. वीरेंद्र सहवाग अपने पुराने अंदाज में नजर आए. वीरेंद्र सहवाग ने कुल 80 रन बनाए वह अंत तक नाबाद रहे. जबकि कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 33 रन बनाए. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश लीजेंड को रौंद डाला. एक बार फिर मैदान पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है. दोनों के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हरा दिया. सहवाग ने नाबाद 80 रन और सचिन ने 33 रन बनाए. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए वीरेंद्र सहवाग को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details