भोपाल। कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही दुनियाभर में रिसर्च जारी है. वायरस को लेकर लगातार नए- नए तथ्य भी सामने आ रहे हैं. जिसमें एक नई बात सामने आई है कि, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में दवाइयों के हाइडोज का साइड इफेक्ट्स देखा जा रहा है. संक्रमण मुक्त हुए मरीज में थकान, कमजोरी, सिर दर्द जैसे लक्षण लगातार बने हुए हैं. साथ ही व्यक्ति खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहा है.
संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इसे राजधानी भोपाल के होम्योपैथिक कॉलेज में शुरू किया गया है, जहां पर कोरोना वायरस होने वाले ऐसे व्यक्ति अपना इलाज करवा सकते हैं, जिनमें संक्रमण के बाद साइड इफेक्ट दिखाई दे रहे हैं.
आखिर क्यों पड़ी पोस्ट कोविड सेंटर की आवश्यकता ?
इस बारे में शासकीय होम्योपैथी कॉलेज की अधीक्षक डॉक्टर सुनीता तोमर ने कहा कि, कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों से बातचीत के जरिए पता चला कि, उनमें सिर दर्द, थकान, कमजोरी, फेफड़ों में कमजोरी जैसी शिकायतें आ रही हैं, कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मरीजों को काफी उच्च स्तर की हाइडोज दवाइयां दी जाती हैं. जिसके कारण उनमें इस तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़े-बारिश कहीं लाई खुशी, तो कहीं लाई गम, जानिए कैसे कुछ किसानों के लिए बन गई अमृतवर्षा, कुछ के लिये आफत
उन्होंने कहा कि, हालांकि होम्योपैथिक दवाइयों का साइड इफेक्ट्स नहीं होता है और काफी अच्छा सपोर्ट साबित होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने पोस्ट कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है, जहां कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों को थेरेपी दी जा रही है.