मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर भोपाल में शुरू, संक्रमण मुक्त हुए मरीजों का हो रहा इलाज - पोस्ट कोविड केयर सेंटर भोपाल में शुरू

कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों में दवाइयों के हाइडोज के साइड इफेक्ट्स देखे जा रहे हैं, जिसे लेकर भोपाल में देश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है, जहां कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Country's first post covid care center
देश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर

By

Published : Oct 13, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 11:44 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही दुनियाभर में रिसर्च जारी है. वायरस को लेकर लगातार नए- नए तथ्य भी सामने आ रहे हैं. जिसमें एक नई बात सामने आई है कि, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में दवाइयों के हाइडोज का साइड इफेक्ट्स देखा जा रहा है. संक्रमण मुक्त हुए मरीज में थकान, कमजोरी, सिर दर्द जैसे लक्षण लगातार बने हुए हैं. साथ ही व्यक्ति खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहा है.

देश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर

संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इसे राजधानी भोपाल के होम्योपैथिक कॉलेज में शुरू किया गया है, जहां पर कोरोना वायरस होने वाले ऐसे व्यक्ति अपना इलाज करवा सकते हैं, जिनमें संक्रमण के बाद साइड इफेक्ट दिखाई दे रहे हैं.

आखिर क्यों पड़ी पोस्ट कोविड सेंटर की आवश्यकता ?

इस बारे में शासकीय होम्योपैथी कॉलेज की अधीक्षक डॉक्टर सुनीता तोमर ने कहा कि, कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों से बातचीत के जरिए पता चला कि, उनमें सिर दर्द, थकान, कमजोरी, फेफड़ों में कमजोरी जैसी शिकायतें आ रही हैं, कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मरीजों को काफी उच्च स्तर की हाइडोज दवाइयां दी जाती हैं. जिसके कारण उनमें इस तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़े-बारिश कहीं लाई खुशी, तो कहीं लाई गम, जानिए कैसे कुछ किसानों के लिए बन गई अमृतवर्षा, कुछ के लिये आफत

उन्होंने कहा कि, हालांकि होम्योपैथिक दवाइयों का साइड इफेक्ट्स नहीं होता है और काफी अच्छा सपोर्ट साबित होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने पोस्ट कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है, जहां कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों को थेरेपी दी जा रही है.

मरीजों का हो रहा इस तरह से इलाज

डॉक्टर निहारिका जैन ने बताया कि, मरीजों को समझाया जा रहा है कि, उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्चा से थोड़ा समय निकालकर प्रणायाम करना चाहिए, अपने श्वसन तंत्र की क्षमता की नियमित तौर पर जांच करनी चाहिए, इसके साथ ही उनकी काउंसिलिंग भी की जा रही है. वहीं जरूरत पड़ने पर उन्हें होम्योपैथी दवाई भी दी जा रही है. इसके अलावा मरीज का फॉलो अप भी ले रहे हैं, ताकि ये पता चल सकें कि, पोस्ट कोविड में जो होम्योपैथी इलाज व्यक्ति को दिया जा रहा है, वो कितना कारगर साबित हो रहा है.

पोस्ट कोविड केयर सेंटर में इलाज के परिणाम

इस सेंटर के शुरू होने से इसके परिमाण के बारे में शासकीय होम्योपैथी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर एसके मिश्रा ने बताया कि, अभी 15 व्यक्तियों का इलाज पोस्ट कोविड सेंटर में किया जा रहा है, जिन्हें ना सिर्फ होम्योपैथी चिकित्सा के जरीए बल्कि काउंसिलिंग, नैचरोपैथी, फिजियोथैरेपी और योगा के जरीए भी इलाज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े-जख्मी ऑटो ड्राइवर को अब भी लग रहा गुंडों से डर, इलाज के बजाय थाने में बैठाए रही पुलिस

देश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर

भोपाल में देश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर है, जहां कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों को थैरेपी दी जा रही है. जिससे उनमें हो रहे साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सके. इस थैरेपी की टीम में शासकीय होम्योपैथी कॉलेज के डॉक्टर्स शामिल है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details