भोपाल।भारत में गुरुवार तक कुल 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. जिसमें मध्य प्रदेश का भी योगदान 7% है. मध्यप्रदेश में अभी तक 90% लोगों को पहला और 32% लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. एमपी में कोरोना वैक्सीन की कुल 6 करोड़ 72 लाख से ज्यादा डोज लग चुकी है. जिनमें 4 करोड़ 94 लाख से ज्यादा लोगों को पहला, और 1 करोड़ 77 लाख से ज्यादा लोगों को डबल डोज लग चुका है. 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में मध्य प्रदेश की काफी अहम भूमिका रही है. यह मुकाम हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम मोदी का आभार जताया, साथ ही बधाई भी दी.
मध्यप्रदेश का 7 फीसदी योगदान
भारत ने अपनी आबादी के 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाने का टारगेट पूरा कर लिया है. जिसमें 70 करोड़ 84 लाख से अधिक लोगों को पहला और 29 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. इस 100 करोड़ के देशभर के टारगेट में मध्यप्रदेश का योगदान 7 फीसदी है. मध्यप्रदेश में अभी तक 6 करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है, जबकि 10,523 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
मध्य प्रदेश में अभी तक 6 करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोगों को कुल वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें पहला डोज लगाने वालों की संख्या 4 करोड़ 94 लाख से ज्यादा है, जबकि दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या 1 करोड़ 77 लाख से अधिक है. इस हिसाब से पहला डोज लगवाने वाले की संख्या मध्यप्रदेश में 90% हो गई है. जबकि दूसरा डोज लगवाने वाले 32% लोग ही शामिल हैं.
किस उम्र के लोगों को कितनी वैक्सीन लगी
मध्यप्रदेश में 18 प्लस आयु वर्ग के 5 करोड़ 49 लाख लोग हैं. इनमें 60+ प्लस बुजुर्गों की संख्या 71,62,015 है. जिसमें से 62,5,970 लोगों को पहला और 31,85,919 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है.
45-60 आयु वर्ग के 1,18,02,986 लोग शामिल हैं. जिनमें से 1,07,68,002 लोगों को पहला और 46,88,945 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है.