भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने की खबरों के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने अब कहा है कि 10वीं और 12वीं का कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ, इसलिए परीक्षाएं निरस्त करने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस पेपर लीक होने का भ्रम फैला रही है. जिन परीक्षाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई हैं, वे परीक्षा की गोपनीयता भंग होने के मामले में की गई हैं.'
दोबारा नहीं कराई जाएगी परीक्षा: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पेपर लीक मामले को पूरी तरह अफवाह बताया है. उन्होंने अपने पिछले बयानों से यू-टर्न लेते हुए विपक्ष पर ही आरोप मढ़ दिया. परमार ने कहा, "पेपर लीक का भ्रम फैलाकर प्रदेश को बदनाम किया जा रहा है. सुबह साढ़े 8 बजे परीक्षा के लिए बच्चे हॉल में बैठ गए थे. इसके बाद पेपर आउट होने की बात कही जा रही है. जो भी प्रश्नपत्र वायरल हुए, वे फर्जी पाए गए हैं. एक भी पेपर परीक्षा के पहले बाहर नहीं गया. परीक्षाएं जैसे चल रही हैं, वैसे ही चलती रहेंगी. कोई पेपर दोबारा नहीं कराया जाएगा."