मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायक विक्रम राणा पहुंचे मुख्यमंत्री निवास, कहा- हम कमलनाथ के साथ है - bhopal news

भोपाल में सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम राणा देर शाम मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. बाहर आने के बाद विक्रम राणा ने बताया कि उनको किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है और ना ही किसी प्रकार की कोई नाराजगी है.

MLA Vikram Rana met CM
विधायक विक्रम राणा ने की सीएम से मुलाकात

By

Published : Mar 6, 2020, 11:15 PM IST

भोपाल|मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच विधायकों का मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचने का सिलसिला जारी है . सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम राणा भी देर शाम मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और काफी देर तक यहां मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की. मुख्यमंत्री निवास से बाहर आने के बाद विधायक ने कहा कि सरकार से उनको किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है और ना ही किसी प्रकार की कोई नाराजगी है.

विधायक विक्रम राणा ने की सीएम से मुलाकात

विधायक विक्रम राणा का कहना है कि वे तो हमेशा की तरह ही सीएम कमलनाथ से मिलने के लिए मुख्यमंत्री निवास में आते रहते हैं. उन्हें प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह से भी मिलना था, इसीलिए वह यहां पर आए थे और कोई कारण नहीं है.

विक्रम राणा का कहना है कि सरकार से किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. ना ही हम कोई शिकायत कर रहे हैं. हमारे सभी काम हो रहे हैं हमारे क्षेत्र में कर्जे भी माफ हुए हैं. उनका कहना है कि मेरे क्षेत्र में करोड़ों रुपए के काम अब तक हो चुके हैं, कई कामों के भूमि पूजन भी अभी तक हो चुके हैं. नाराजगी का तो सवाल ही नहीं उठता है. हम मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हैं सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details