मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीएसपी और एसपी के साथ निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस बीजेपी के समीकरण

लोकसभा चुनाव 2019 में मध्यप्रदेश का सियासी समीकरण सपा, बसपा के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी बिगाड़ सकते हैं. ये सभी बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती बने हुए हैं.

कांग्रेस और बीजेपी

By

Published : May 11, 2019, 8:05 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों के होने से मुकाबला बिगड़ने की आशंका से दोनों ही दल अलर्ट हैं. दोनों ही प्रमुख दलों की कोशिश है कि निर्दलीय उम्मीदवारों को किसी भी तरह अपने पक्ष में लाया जाए.


अगर साल 2014 की बात करें, तो इस चुनाव में 12.49 लाख वोट निर्दलियों को मिले थे. प्रदेश में दूसरे और तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को निर्दलियों को मनाने में कुछ हद तक सफलता मिली है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस बीएसपी और एसपी के साथ ही निर्दलियों के चुनाव में सक्रिय भागीदारी से चिंतित नहीं है. दोनों ही राजनीतिक दलों का मानना है कि मध्यप्रदेश में कभी भी तीसरे दल को ज्यादा वोट नहीं मिले हैं.
लिहाजा यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही होता आया है. कुछ हद तक निर्दलियों को मनाने में सफलता हाथ लगी है. जिसमें खरगोन से सुखलाल परमार, बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की पत्नी जयश्री, सागर से मुकेश ढाना जैसे कई प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. वहीं मालवा-निमाड़ में तीसरी शक्ति के रूप में उभर रहा जयस भी ताल ठोंक रहा है. धार, झाबुआ, रतलाम, बड़वानी और खरगोन के आदिवासी इलाकों में इसका अच्छा खासा प्रभाव देखा गया है.

निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं खेल


139 प्रत्याशियों में से केवल 58 निर्दलीय
वहीं सपाक्स ने भी अपने 15 प्रत्याशी प्रदेश में मैदान में उतारे हैं, जो इन प्रमुख दलों के वोट बैंक पर सेंधमारी कर सकते हैं. मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान 12 मई को होना है. यहां 139 प्रत्याशियों में से 58 केवल निर्दलीय प्रत्याशी हैं.


भोपाल में सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी
सबसे ज्यादा 30 प्रत्याशी भोपाल में हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मुरैना लोकसभा में हैं. अगर प्रदेश में पिछले तीन दशक में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें, तो साल 1996 में तीन निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा पहुंचने में सफल रहे थे. इसके बाद के चुनाव में कोई भी निर्दलीय चुनाव नहीं जीत सका है. हालांकि उन्होंने अन्य प्रत्याशियों के वोट बैंक में जरूर नुकसान पहुंचाया है. इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता महेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश की राजनीति में केवल दो ही दलीय प्रणाली रही है. हमेशा दो ही दलों के बीच चुनाव होता आया है. हालांकि उत्तर प्रदेश से सटे हुए कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां पर विधानसभा चुनाव के दौरान बीएसपी और एसपी एवं कुछ निर्दलीय के पास प्रभाव छोड़ने का मौका रहता है.


कांग्रेस और बीजेपी में है सीधा मुकाबला
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस तरह की बातें विधानसभा चुनाव के दौरान भी कही जा रही थी. अगर कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी नहीं जुड़ती है, तो कांग्रेस को भारी नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव के परिणाम आए, तो छोटे दलों के वोट शेयर कट गए और कांग्रेस के वोट शेयर बढ़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details