मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Health Minister Update: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में एडमिट, नार्मल आई रिपोर्ट्स - MP health minister ill

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को भोपाल के अस्पताल में एडमिट किया गया है. अभी स्वास्थ्य मंत्री की हालत में सुधार बताया जा रहा है. सीएमएचओ के अनुसार सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

MP Health Minister Update
स्वास्थ्य मंत्री की बिगड़ी तबीयत

By

Published : Aug 15, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 3:25 PM IST

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री की बिगड़ी तबीयत

भोपाल।रायसेन मेंस्वतंत्रता दिवस की परेड की सलामी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को चक्कर आ गए और वह मंच पर ही गिर गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में भोपाल के मनोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. एंबुलेंस रायसेन से सीधे भोपाल के मनोरिया अस्पताल पहुंची और यहां पर उनकी तमाम जांच भी की गई. भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि "स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी की सभी जांच फिलहाल नॉर्मल आई है. और जिन जिन चीजों की गुंजाइश लग रही थी उन सभी की भी रिपोर्ट्स चेक करने के बाद नॉर्मल आई है."

भोपाल के मनोरिया अस्पताल में एडमिट स्वास्थ्य मंत्री: यहां तक की एमआरआई में भी कोई गंभीर कारण नजर नहीं आया है. प्रभाकर तिवारी के अनुसार अभी अन्य और जांच भी होना बाकी है और उम्मीद है कि वह रिपोर्ट्स भी नॉर्मली आएगी. जिस समय प्रभु राम चौधरी को भोपाल के मनोरिया अस्पताल लाया गया था. अस्पताल पहुंचते ही उनकी तमाम जांच की गई. जो सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. प्रभाकर तिवारी ने अनुमान लगाया कि कई बार क्षणिक भर के लिए ऐसा चक्कर आ जाता है, लेकिन अभी सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल है और मंत्री का स्वास्थ्य भी ठीक है. वह कोई गंभीर स्थिति में नहीं है.

यहां पढ़ें...

स्वास्थ्य मंत्री का हाल जानने पहुंचे रामेश्वर शर्मा:इधर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के चूनाभट्टी स्थित मनोरिया अस्पताल में भर्ती होने की सूचना स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को जैसे ही लगी तो वह उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. रामेश्वर शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री की कुशलता जानी. रामेश्वर के अनुसार सूचना मिलते ही वह स्वास्थ्य मंत्री को देखने पहुंचे थे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और कोई ऐसी गंभीर स्थिति डॉक्टरों के अनुसार नहीं है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री को पहले हार्ट की समस्या बताई जा रही थी, लेकिन चेकअप के दौरान ऐसा कोई भी सिमटम नहीं मिला है. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री की शुगर लो हो गई थी, जिस वजह से उन्हें चक्कर आया और वह मंच पर दो बार गिर गए.

Last Updated : Aug 15, 2023, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details