भोपाल।रायसेन मेंस्वतंत्रता दिवस की परेड की सलामी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को चक्कर आ गए और वह मंच पर ही गिर गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में भोपाल के मनोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. एंबुलेंस रायसेन से सीधे भोपाल के मनोरिया अस्पताल पहुंची और यहां पर उनकी तमाम जांच भी की गई. भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि "स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी की सभी जांच फिलहाल नॉर्मल आई है. और जिन जिन चीजों की गुंजाइश लग रही थी उन सभी की भी रिपोर्ट्स चेक करने के बाद नॉर्मल आई है."
भोपाल के मनोरिया अस्पताल में एडमिट स्वास्थ्य मंत्री: यहां तक की एमआरआई में भी कोई गंभीर कारण नजर नहीं आया है. प्रभाकर तिवारी के अनुसार अभी अन्य और जांच भी होना बाकी है और उम्मीद है कि वह रिपोर्ट्स भी नॉर्मली आएगी. जिस समय प्रभु राम चौधरी को भोपाल के मनोरिया अस्पताल लाया गया था. अस्पताल पहुंचते ही उनकी तमाम जांच की गई. जो सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. प्रभाकर तिवारी ने अनुमान लगाया कि कई बार क्षणिक भर के लिए ऐसा चक्कर आ जाता है, लेकिन अभी सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल है और मंत्री का स्वास्थ्य भी ठीक है. वह कोई गंभीर स्थिति में नहीं है.