Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के कारण बदली रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था, इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें - वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें
राजधानी सहित पूरे देश में कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह से मनाया जाएगा. राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम को देखते हुए भोपाल में ट्रैफिक डावर्ट रहेगा. अगर कल आप घर से निकलते हैं रूट चार्ट देखकर ही निकलें.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के कारण बदली रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था
By
Published : Aug 14, 2023, 9:50 AM IST
भोपाल।भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान सुबह 6 बजे से ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है. आमजनों की सुविधा के लिए आवश्यकता के अनुसार ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर सभी पासधारकों के साथ ही जन सामान्य के लिए बैठक व्यवस्था और वाहनों पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई है.
कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग व्यवस्था :लाल पास वालों का प्रवेश मार्ग सत्कार द्वार गेट01 होगा और इनके वाहनों को सांस्कृतिक मंच के सामने पार्क पार्किंग की व्यवस्था है. पीला पास वाले भी सत्कार द्वार गेट-01 से प्रवेश करें. इनके वाहन स्टैच्यू तिराहा कांच गेट के सामने (आम बगिया पार्किंग) में पार्क होंगे. हरा पास वाले प्रबंध द्वार गेट-06 से प्रवेश करें इनके वाहन बास्केट बाल ग्राउण्ड/पीटीआरआई में पार्क हो सकेंगे. नीला पास वाले A1, A2, A3 में बैठ कसेंगे. ये विजय द्वार (गेट-03) से प्रवेश करेंगे. इनके वाहन हॉर्स राइडिंग मैदान/पुलिस आईटीआई ग्राउण्ड के सामने पार्क हो सकेंगे. जनता प्रवेश द्वार गेट-03 है. इनके वाहन एमवीएम कॉलेज ग्राउण्ड/एमएलए रेस्ट हाुस व जेल मुख्यालय ग्राउंड मं पार्क हो सकेंगे. इसके अलावा जनता प्रवेश द्वार गेट-05 कैंटीन द्वार भी है. इनके वाहन एमवीएम कॉलेज ग्राउंड /एमएलए रेस्ट हाउस /जेल मुख्यालय ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे. प्रेस मीडिया (हरा पास) प्रवेश द्वार पीटीएस/प्रबंध द्वार स्टैट गैरेज के सामने है.
इस मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक का दबाव :रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा. लोक परिवहन यान के लिए टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा, प्रेस कांप्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
ये भी वैकल्पिक मार्ग :बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कांप्लेक्स, बोर्ड आफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी. कार्यक्रम में शामिल होने वाले दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे. लोकपरिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों- डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.