भोपाल। भोपाल नगर निगम आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. घाटे में चल रहें निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए टैक्स वसूली के कार्य में तेजी लाने की कोशिशे जारी हैं. पुराने शहर में संपत्ति कर और जलकर वसूल करना निगम के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है, इन क्षेत्रों में लोग टैक्स जमा करने से बचते हैं. अब इनसे निपटने के लिए नगर निगम सख्त रुख अपना रहा है.
टैक्स वसूली करने पहुंचे निगम अमले के साथ अभद्रता नगर निगम अमले के साथ अभद्रता
इंद्रा कॉलोनी में लोगों को लगातार जल कर वसूली के नोटिस जारी किए जा रहे थे और टैक्स जमा न करने की स्थिति में जोनल अधिकारी शैलेंद्र पारे ने नल कनेक्शन काटने कार्रवाई की. स्थानीय रहवासियों ने कार्रवाई का विरोध किया और नगर निगम अमले के साथ अभद्रता करने लगे.
इंदिरा कॉलोनी निवासी तुलसीराम पटेल, ममता श्रीवास, नंदकिशोर पाल, कमलेश राजपूत, नरेश तोमर और अरविंद गिरी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया और इन 6 के विरुद्ध 294, 353, 506 और 34 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
जोन 11 में पदस्थ ARI राधा ठाकुर ने बताया की, जलकर नहीं चुकाने की वजह से आज नगर निगम का अमला इंदिरा कॉलोनी में नल कनेक्शन काटने पहुंचा था, जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया और इन 6 लोगों ने निगम अमले को धमकी दी और उन्हें काम नहीं करने दिया, जिनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
जोनल अधिकारी शैलेंद्र पारे बताया की, लोगों को लगातार समझाने के बाद भी जब संपत्ति कर और जल कर जमा नहीं किया गया, तो उनके विरुद्ध यह कदम उठाना पड़ा, निगम से लोग सुविधा तो प्राप्त कर रहे हैं, पर टैक्स चुकाने से बच रहे हैं.