इंदौर: होलकर स्टेडियम में पांच दिवसीय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. मैच की टिकट ब्लैकमेलिंग से लेकर डुप्लीकेट टिकट की घटनाओं को रोकने के लिए सादी वर्दी में पुलिस तैनात है. पुलिस ब्लैकमेलर पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है. मैच की टिकट की ब्लैकमलिंग और डुप्लीकेट टिकट बाजार में बिकना शुरू हो जाती हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मैच के दौरान किसी भी तरह की ब्लैक मेलिंग और डुप्लीकेट टिकट बाजार में नहीं बिके. इसके लिए इंदौर क्राइम ब्रांच बारीकी से निगरानी कर रही है.
IND vs AUS Test Series 2023: टिकटों की कालाबाजारी पर पैनी नजर, Holkar Stadium के आस पास तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. थर्ड टेस्ट मैच का आज पहला दिन है. टेस्ट मैच की टिकट ब्लैक को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट पर है. स्टेडियम के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात रहेंगे.
तमाम सुरक्षा उपकरण से चप्पे-चप्पे पर निगरानी:वहीं इस पूरे मामले को लेकर इंदौर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने बताया कि "सीसीटीवी कैमरे और तमाम सुरक्षा उपकरण से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं दूसरी और टिकट की ब्लैक मेलिंग को लेकर भी पुलिसकर्मी और क्राइम ब्रांच सख्त है. किसी भी तरह की डुप्लीकेट टिकट बाजार में ना आए इसको लेकर सादी वर्दी में क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी नजर रखे हुए हैं. कोई शिकायत के साथ ही ऑनलाइन टिकट बेचने वाली लोगों पर भी निगरानी रहेगी."
फिलहाल पुलिस अलग-अलग तरह से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर निगाह रख रही है. आने वाले दिनों में टिकट की ब्लैकमेलिंग करने वालों पर निगाह रखने का साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है.