भोपाल।पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजधानी में भी अनलॉक के बाद से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो प्रशासन के लिये एक चिंता का विषय बना हुआ है. इसको लेकर कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि जो मरीज सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर मरीजों को पहले ही क्वारंटीन करके आईसोलेट किया गया था. हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहले क्वारंटीन कर लें, जिससे शहर में संक्रमण न फैले. इसी पर अब तक काम किया जा रहा है और इसमें कामयाबी भी मिल रही है.
भोपाल में अनलॉक के बाद तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर ने जताई चिंता - bhopal
भोपाल में अनलॉक के बाद से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो प्रशासन के लिये एक चिंता का विषय बना हुआ है. कलेक्टर ने बयान जारी कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. साथ ही लोगों से प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
कलेक्टर ने माना है कि अनलॉक के बाद कोरोना के केस बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि परिवार के एक सदस्य को कोरोना होने के बाद बाकी को भी फैल रहा है. जिसके कारण मरीज बढ़ रहे हैं. वो संक्रमण न फैले, इसके लिए चैन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. कलेक्टर ने भोपाल की जनता से अपील की है कि जिस तरह से लगातार मरीज बढ़ रहे है, उससे इस बात का ध्यान रखें कि हमें हाथ को सेनिटाइज करना है, मास्क लगाना है और प्रशासन की गाइडलाईन का पालन करना है.
पिछले आठ दिनों से लगातार बढ़ रहे मरीज
- एक जून को 20 केस सामने आए
- दो जून को बढ़कर 41 हुए
- तीन जून को 58 लोग कोरोना पॉजिटिव
- चार जून को थोड़े कम हुए फिर भी 52 केस आए सामने
- पांच जून को 51 केस
- छ: जून को 39 केस लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
- सात जून को एक बार फिर केस बढ़कर 52 हो गए.
- आठ जून को कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या आई और 60 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.