भोपाल। 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राजधानी भोपाल में भी बैरिकेट्स लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सुरक्षा व्यवस्था के को बढ़ा दिया गया है. यहां आने-जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
71वां गणतंत्र दिवस: भोपाल रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ - 71st Republic Day
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. यहां हजारों लोगों का आना जाना-लगा रहता है. इसे देखते हुए भी यहां लगातार फोर्स तैनात किया गया है.
रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है. इसे दृष्टिगत रखते हुए 24 घंटे फोर्स को तैनात किया गया है. यहां पर ना केवल सीसीटीवी कैमरे से बल्कि मेटल डिटेकटर लगाकर बारीकी से नजर रखी जा रही है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर किसी भी व्यक्ति को रोका नहीं जा रहा है, लेकिन जो व्यक्ति संदिग्ध नजर आ रहा है उससे पूछताछ भी की जा रही है.
हालांकि अभी तक कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है. जिसमें कोई व्यक्ति गलत सामान के साथ पकड़ा गया हो, लेकिन निगाह सबके ऊपर बराबर से रखी जा रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के जरिए आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा की व्यवस्था काफी चाक-चौबंद की गई है.