भोपाल।कोरोना संक्रमण के कारण लगे जनता कर्फ्यू में इंडोर प्लाट्स (indoor plants) की काफी मांग बढ़ी है. इंडोर प्लाट्स प्राकृतिक रुप से हवा को शुद्ध करते हैं और कोरोना काल में इसकी मांग बढ़ने कारण इसके दामों में भी तेजी देखने को मिली है. भोपाल में तुलसी, सेंसेवरिया मदर इन लॉ टंग, एरिका पाम (Areca palm), पीस लिली (Peace lily), रिबन ग्रास(Reed canary grass) जैसे इंडोर प्लाट्स के खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
- सेहत के अनुकूल प्लॉट
एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्लॉट बेस्ट फूड को अच्छा माना जाता है. 1989 में नासा द्वारा किए एक शोध के मुताबिक, पौधे हवा में मौजूद फॉर्मलडिहाइड आदि रसायनों को नष्ट करते हैं और प्रदूषण के स्तर को काफी हद तक कम कर घर को सेहत के अनुकूल बनाते हैं. यह नेचुरल एयर फिल्टर की तरह काम करते हैं. इसके अलावा इन पौधों के बारे में तमाम अध्ययन बताते हैं कि यह हमारे लिए कितने फायदेमंद होते हैं.