भोपाल। राजधानी के गुनगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग से पास में रहने वाली पड़ोसी दुष्कर्म करता था. वहीं मामला के पता तब चला जब 14 साल नाबालिग गर्भवती हो गई. जिसके चलते उसके परिजनों ने बांसी के थाने में मामला दर्ज कराया. गुनगा पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
राजधानी में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और छेडछाड़ के मामले आए सामने - नाबालिग के साथ दुष्कर्म
भोपाल पुलिस लगातार महिला अपराधों को लेकर बैकफुट पर दिखाई दे रही है. फिर भी महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है. भोपाल में तीन दुष्कर्म और छेड़छाड के मामले सामने आए है. गौरतलब है कि तीनों मामले में पीड़िता नाबालिग हैं.
राजधानी में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति अपराध
वहीं दूसरा मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने रेलवे स्टेशन पुल के पास 13 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
तीसरा मामला राजधानी के अवधपुरी थाना क्षेत्र का है. जहां एक 14 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.