मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से एमपी आने-जाने वाली यात्री बसों पर बढ़ा प्रतिबंध, 30 जून तक जारी रहेगी रोक - मध्य प्रदेश की खबरें

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के आदेश के बाद एमपी-महाराष्ट्र के बीच चलने वाली यात्री बसें 30 जून तक प्रतिबंधित रहेंगी. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

Order
आदेश

By

Published : Jun 23, 2021, 12:30 AM IST

भोपाल। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर प्रदेश के परिवहन विभाग ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली यात्री बसों पर लगी रोक बढ़ा दी है. पहले इन दोनों राज्यों के बीच बस सेवाओं पर 22 जून तक रोक थी जिसे मंगलवार को 8 दिन बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.

आदेश

ABVP ने शुभांग से किया किनारा, प्रदेश महामंत्री ने कहा- दोषी को मिलनी चाहिए कड़ी सजा

  • एमपी से 3 राज्यों के लिए अंतरराज्यीय बस सेवा शुरु

एमपी अनलॉक के बाद बीते 16 जून से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवा शुरु कर दी थी. कोरोना संक्रमण के कारण मध्य प्रदेश से यूपी और राजस्थान के लिए प्रतिबंधित बस सेवाएं 48 दिन बाद शुरु हो पाईं थी. इसके अलावा एमपी से छत्तीसगढ़ के लिए बस सेवा 64 दिन बाद दोबारा शुरु हुई थी. हालांकि, एमपी शासन द्वारा प्रतिबंधित चौथा राज्य यानि महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं अब भी प्रतिबंधित हैं जिसे सरकार ने 30 जून तक बढ़ा दिया है.

  • महाराष्ट्र आने-जाने वालों का बढ़ा इंतजार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एमपी सरकार ने पहले भी यहां से लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई थी. दोनों राज्यों के बीच परिवहन सेवा बंद होने के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने में काफी मदद मिली थी. परिवहन विभाग द्वारा जारी इस नए आदेश के बाद अब महाराष्ट्र आने-जाने वालों का इंतजार और बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details