भोपाल। पिछले 24 घंटे से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई है, प्रदेश में सबसे कम तापमान 5℃ उमरिया और दतिया का दर्ज किया गया है, जबकि रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर संभाग में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है.
हवाओं के रुख ने बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई गिरावट - तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि हवाओं का रुख बदलने के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है.
मौसम विशेषज्ञ एसएन साहू ने बताया कि प्रदेश में एक सिस्टम बना है, जो उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर .09 किलोमीटर पर बना है, जिसके चलते हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर चल रही हैं, यही वजह है कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ा हुआ है.
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अभी और दो दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी, जब डिस्टरबेंस निकल जाएगा तो फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है. अगले दो दिनों में ग्वालियर, चंबल संभाग में हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है और भोपाल में मौसम शुष्क रहेगा.