भोपाल।गुरूवार को हुई आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के बाद बर्खास्त आईएएस दंपति अरविंद और टीनू जोशी के रिश्तेदारों की भूमिका सामने आ रही है. बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर और चूड़ी व्यापारी पीयूष गुप्ता के ठिकानों से मिले दस्तावेजों से पता चला है कि उनके कई प्रोजेक्टों में जोशी दंपति के रिश्तेदारों ने भी बड़ी राशि का निवेश किया था. अब आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है कि जोशी के इन रिश्तेदारों का निवेश राघवेंद्र सिंह तोमर के प्रोजेक्ट में था या पीयूष गुप्ता की संपत्ति में. माना जा रहा है कि इस छापेमार कार्रवाई में कई रसूखदारों के नाम सामने आ सकते हैं.
कई जगहों पर छापा जारी
राघवेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गुप्ता के यहां आयकर छापे में करीब आधा दर्जन टीमों ने उनके ज्यादातर ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन डेढ़ दर्जन से ज्यादा टीमों का छापा अभी भी लगातार जारी है. छापामार कार्रवाई के दौरान दो बंडल से ज्यादा रजिस्ट्रियों के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी लगातार छंटनी की जा रही है. इसमें कई रजिस्ट्रियों में उनके पहले के एग्रीमेंट भी प्राप्त हुए हैं. मिले अनुबंध पत्र से बड़े लेने की पुष्टि हुई है, मामला करोड़ों रुपए का बताया जा रहा है.