भोपाल।मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के धनकुबेरों के विदेश में निवेश और काले धन को तलाशने के लिए आयकर विभाग अब एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन करने जा रहा है. यह टीम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के धनकुबेरों के मनी लॉन्ड्रिंग, बेनामी संपत्ति और काले धन से जुड़े मामलों की जांच करेंगी. दरअसल केंद्र सरकार ने देश के 14 राज्यों में इस तरह की गतिविधियों का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल गठित करने का निर्णय लिया है. इस मामले में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में डीजी इंवेस्टिगेशन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की जा रही है.
आयकर छापों में मिले हैं विदेशी निवेश के प्रमाण
आयकर विभाग ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापा कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर विदेश में संपत्तियों में निवेश और बैंकों में रुपए जमा होने के साक्ष्य मिले हैं. इनमें मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, सतना और छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव जैसे शहरों में ये प्रमाण मिले हैं.
SIT की यूनिट करेगी ऐसे मामलों की जांच