भोपाल। लॉकडाउन के दौरान भी राजधानी भोपाल में चोरी और लूट जैसी घटनाए कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को एक ही दिन में अलग-अलग थानों में दो मामले सामने आए हैं. हलांकि यहां एक मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पहला मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉ छात्रा के साथ लूट का है, जहां बीती रात्रि जब छात्रा अपने घर को लौट रही थी उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और उसका 13 हजार का मोबाइल लूट ले गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. उस इलाके में कितने आरोपी हैं जो इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं उनसे पूछताछ भी की जा रही है.