भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में पहली बार व्यवसायिक एवं राष्ट्रीय बैंकों के समान मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लोकार्पण किया. वहीं साल 2020 की डायरी कैलेंडर का भी विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंक के ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने की सराहना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों को व्यवसायिक बैंकों की तरह सक्षम बनाने की आवश्यकता है.
अपेक्स बैंक के ग्राहकों को मिलेगी मोबाइल बैंकिंग सुविधा, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंक के ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने की सराहना की है.
सीएम कमलनाथ का कहना है कि सहकारी बैंक आम ग्राहकों के अलावा बड़ी संख्या में किसानों से जुड़ें है. इसलिए उन्हें बैंकिंग की हर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. अपेक्स बैंक द्वारा पहली बार शुरू की गई मोबाइल बैंकिंग सेवा से एक लाख ग्राहक लाभान्वित होंगे. इसके लिए एप तैयार किया गया है.
मोबाइल बैंकिंग की सुविधा के लागू होने से बैंक के ग्राहकों को अपेक्स बैंक की सभी शाखाओं में मोबाइल के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. ग्राहकों को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से एमपी अपेक्स एम-बैंकिंग एप को डाउनलोड करना होगा. संचालित बैंकिंग संव्यवहार में द्विस्तरीय सुरक्षा प्रणाली युक्त है. जिसमें ओटीपी और टी-पिन का उपयोग कर ही संव्यवहार हो सकेगा.