भोपाल। रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने अटल इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया. बता दें कि यह मध्यप्रदेश का पहला अटल इनक्यूबेशन सेंटर है. रोजगार के अवसर और उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने इनोवेशन सेंटर की स्थापना की.
रवींद्रनाथ टैगोर विवि में अटल इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ, राज्यपाल ने किया संबोधित
रोजगार के अवसर और उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने अटल इनोवेशन मिशन के तहत रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में अटल इनोवेशन सेंटर की स्थापना की. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल ने छात्रों को संबोधित किया.
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि अटल इनक्यूबेशन सेंटर लोगों को स्वाभिमान से जोड़ने वाला साधन है. जिस नए भारत के निर्माण की भव्य कल्पना की गई है, आज उसकी पहली ईंट रखी गई है. उन्होंने कहा कि अटल इनक्यूबेशन सेंटर में सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जिनका विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य उनका है, जो छोटे से बड़ा होने की सोच रखते हैं. कौशल विकास से ही व्यक्ति बनेगा, फिर समाज और देश.
वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति संतोष चौबे ने कहा कि अस्मिता और स्टार्टअप देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इस बात से हम सभी भलीभांति परिचित हैं. जिसे लेकर विश्वविद्यालय में अटल इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई. नए स्टार्टअप के पास एक बेहतर आइडिया होता है, लेकिन कई बार मौका न मिलने की वजह से आइडिया बेकार चला जाता है. कुलपति ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को आवश्यक संसाधन, अवसर और सुविधाओं को उपलब्ध कराने में अटल इनक्यूबेशन सेंटर अपनी एक सफल भूमिका निभाएगा.