भोपाल। गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. जहां पुलिस लगातार होटल, लॉज और पब्लिक प्लेस पर चेकिंग कर रही है. वहीं यातायात पुलिस भी कमर कस चुकी है. पुलिस यातायात संभालने के लिए तैयार हो गई है. इस बार गणतंत्र दिवस पर पुलिस किसी तरह का अभी रास्ता डायवर्ट करने से इंकार कर रही है. गणतंत्र दिवस पास आ गया है. जिसके चलते शासन और प्रशासन दोनों मुस्तैद हो गए हैं.
गणतंत्र दिवस के लिए राजधानी तैयार, ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर - Additional SP Pradeep Singh Chauhan
राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. शहर में होटल, लॉज और पब्लिक प्लेस पर चेकिंग की जा रही है. यातायात संभालने के लिए भी पुलिस तैयार हो चुकी है.
![गणतंत्र दिवस के लिए राजधानी तैयार, ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर Special security arrangements in Bhopal for Republic Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5815970-thumbnail-3x2-i.jpg)
इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने भी कमर कस ली है और गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस की वाहन चेकिंग की जा रही है. वहीं एडिशनल एसपी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर किसी तरह का मार्ग परिवर्तित नहीं किया जाएगा. जो भी कार्यक्रम होंगे वे सब सुबह ही पूरे हो जाएंगे. जिसके चलते दिनभर किसी तरह की कोई मार्ग परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं है.
यदि बहुत ज्यादा ही आवश्यकता पड़ेगी तो ही मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी नेता राजनेता राजधानी में ही रहेंगे जहां लाल परेड ग्राउंड पर झंडारोहण का कार्यक्रम होगा.