भोपाल।प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई 10वीं क्लास की मॉड्यूल बुक में गांधी जी को कुबुद्धि बताने का मामला सामने आया है. जिसके चलते सूबे की सियासत गरमा गई है. मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन में अभी भी साध्वी प्रज्ञा की मानसिकता वाले लोग हैं, ये उन्हीं की करतूत है. ऐसे अधिकारियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
शासकीय स्कूलों में चल रही रिमेडियल क्लासेस के इंग्लिश के मॉड्यूल में गांधीजी को 'कुबुद्धि' बताया गया है. इस मॉड्यूल का इस्तेमाल पिछले कई महीनों से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए किया जा रहा था. इस मॉड्यूल में लिखा है कि 'kubudhhi was a wicked man and led a life of drinking and gandhiji'. इस पंक्ति का मतलब है कि 'कुबुद्धि बेहद अवगुणी और शराबी व्यक्ति था और गांधीजी जैसा जीवन जीता था'.