मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में बीते तीन साल में साइबर फ्राॅड के दर्ज हुए 860 मामले

मध्यप्रदेश में पिछले एक माह में ही प्रदेश में सायबर फ्रॉड के 67 मामले सामने आए हैं. सदन में बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के सवाल पर गृह मंत्री ने यह जवाब दिया.

Yashpal Singh Sisodia
यशपाल सिंह सिसौदिया

By

Published : Feb 26, 2021, 6:40 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सायबर फ्रॉड के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है. पिछले एक माह में ही प्रदेश में सायबर फ्रॉड के 67 मामले सामने आए हैं. यह जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में दी है. पिछले साल प्रदेश में साइबर फ्रॉड के 355 मामले रजिस्टर्ड किए गए थे.

यशपाल सिंह सिसौदिया

पिछले तीन साल में 860 मामले हुए रजिस्टर्ड

बीजेपी विधायक ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि जनवरी 2018 के बाद से मध्यप्रदेश में ऑनलाइन ठगी के कितने प्रकरण दर्ज किए गए. ऐसे मामले में किस तरह की कार्रवाई की जाती है. जवाब में बताया गया कि मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम के पिछले तीन सालों में 860 मामले दर्ज किए गए हैं. 2018 में सायबर फ्रॉड के 180 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2019 में सायबर फ्रॉड के 258 मामले दर्ज किए गए.

सदन में घमासान: शिवराज V/S कमलनाथ

इसी तरह 2020 में इस तरह के 355 मामलों में लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं. इस साल जनवरी से लेकर अब तक प्रदेश में 67 मामले ऑनलाइन ठगी के सामने आ चुके हैं.

इन जिलों में हुए साइबर फ्रॉड

  • भोपाल में पिछले साल 22 मामले सामने आए
  • इंदौर में साल 2020 में 20 मामले सामने आए
  • ग्वालियर में साल 2020 में 50 मामले सामने आए
  • शिवपुरी में साल 2020 में ऑनलाइन ठगी के 26 मामले सामने आए
  • देवास में साल 2020 में ऑनलाइन ठगी के 13 मामले दर्ज किए गए
  • मुरैना में साल 2020 में ऑनलाइ ठगी के 7 मामले दर्ज किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details