भोपाल। मध्यप्रदेश में सायबर फ्रॉड के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है. पिछले एक माह में ही प्रदेश में सायबर फ्रॉड के 67 मामले सामने आए हैं. यह जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में दी है. पिछले साल प्रदेश में साइबर फ्रॉड के 355 मामले रजिस्टर्ड किए गए थे.
पिछले तीन साल में 860 मामले हुए रजिस्टर्ड
बीजेपी विधायक ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि जनवरी 2018 के बाद से मध्यप्रदेश में ऑनलाइन ठगी के कितने प्रकरण दर्ज किए गए. ऐसे मामले में किस तरह की कार्रवाई की जाती है. जवाब में बताया गया कि मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम के पिछले तीन सालों में 860 मामले दर्ज किए गए हैं. 2018 में सायबर फ्रॉड के 180 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2019 में सायबर फ्रॉड के 258 मामले दर्ज किए गए.