भोपाल। आईटीएफ वुमेंस टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को डबल्स का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें भारत-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने ये मुकाबला जीता. वहीं सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की कर्मन कौर थांडी ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई.
भारत-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने जीता डबल्स, करमन कौर पहुंची फाइनल में - bhopal news
भोपाल में खेले जा रहा आईटीएफ वुमेंस टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को डबल्स का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें भारत- ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने मुकाबला जीता. वहीं सिंगल्स में करमन कौर ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बना ली है.
![भारत-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने जीता डबल्स, करमन कौर पहुंची फाइनल में](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5157384-thumbnail-3x2-img.jpg)
डबल्स के मुकाबले में भारत की ऋतुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले ने लतवानिया की डायना और यूक्रेन की वलेरिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराकर डबल्स का फाइनल जीता. इसी तरह पहला सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी की साराह रेबेका और जापान की चिहिरो मुरामत्सु के बीच हुआ, जिसमें चिहिरो ने साराह को 6-3,6-3 से हराया.
दूसरा सेमीफाइनल भारत की कर्मन कौर ने ऑस्ट्रिया की मेलनी क्लैफनर के बीच हुआ, जिसमें पहले सेट में करमन कौर ने 6-3 से हारने के बाद दूसरे सेट में मेलनी को 7-5 और तीसरे सेट में 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब सिंगल्स का फाइनल मुकाबला जापान की चिहिरो मुरामत्सु और भारत की करमन कौर थांडी के बीच खेला जाएगा.