भोपाल। आपसी विवाद में हुए हमले में कटे युवक के दोनों हाथों को भोपाल में सर्जरी करके जोड़ दिया गया है. युवक के दोनों हाथ काम करेंगे या नहीं यह 50 से 60 घंटों के बाद ही पता चल पाएगा. हमीदिया अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर अनिल गौतम ने युवक का ऑपरेशन किया. सामान्य तौर पर सरकारी डॉक्टर निजी अस्पताल में जाकर इलाज नहीं करते हैं, लेकिन इस मामले में डॉक्टर आनंद गौतम को विशेष अनुमति दी गई थी.
निजी अस्पताल जाकर की सर्जरी
रात 2 बजे डॉ. अनिल गौतम के बाद मरीज के परिजन मदद मांगने पहुंचे थे. डॉक्टर आनंद गौतम पहले भी इस तरह के मामलों में सफल ऑपरेशन कर चुके हैं, इसलिए इस ऑपरेशन में उनकी खास जरूरत थी. मरीज की जान बचाने के लिए तत्काल ऑपरेशन की जरूरत थी, इसलिए रात में ही हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक से संपर्क किया गया. अस्पताल अधीक्षक की अनुमति लेने के बाद डॉक्टर आनंद गौतम सर्जरी करने निजी अस्पताल पहुंचे.
रात 2 बजे से 6 बजे तक चला ऑपरेशन
रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक डॉक्टर गौतम ने पलविंदर का ऑपरेशन किया. डॉक्टर के अनुसार पलविंदर के दोनों हाथ दोबारा काम करेंगे या नहीं ये 50 से 60 घंटों के बाद पता चल पाएगा. हालांकि डॉक्टर्स को उम्मीद है कि परविंदर के दोनों हाथ दोबारा काम करने लगेंगे. भोपाल में इस तरह के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें शरीर के कटे हुए अंगों को दोबारा जोड़ा गया है.
नेमावर हत्याकांड: यूपी की तर्ज पर आरोपियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, CBI जांच की उठी मांग
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल ढाबे पर आए कुछ लोगों ने पलविंदर पर हमला कर दिया था. इस हमले में पलविंदर के ऊपर धारदार हथियारों से हमला किया गया. हमले में परविंदर के दोनों हाथ कलाई के पास से कट गए थे. इस दौरान पलविंदर को इलाज के लिए भोपाल लाया गया था. पलविंदर के दोनों हाथों को जल्द से जल्द जोड़ने के लिए तत्काल ऑपरेशन करना जरूरी था लेकिन निजी अस्पताल में ऐसा कोई डॉक्टर नहीं था जो हाथों की सर्जरी कर सके. इसके बाद हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर आनंद से संपर्क किया गया था.